यो यो हनी सिंह ने क्रिसमस के मौके पर अपना नया गाना 'जिंगल बेल' रिलीज किया है. इस गाने को होमी दिल्लीवाला और हनी सिंह ने मिलकर गाया है. गाने में हनी सिंह का बेफिक्र अंदाज देखने लायक है. आप भी एंजॉय कीजिए इस गाने को.