भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की 9 महीने की बेटी को रेप की धमकी देने वाले शर्मनाक ट्रोल्स पर दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने सख्ती दिखाई है. कोहली की 9 माह की बेटी को ऑनलाइन रेप की धमकी देने की खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा- ''विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को जिस तरह ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई वो बेहद शर्मनाक है. इसी टीम ने हमें हजारों बार गौरवान्वित महसूस कराया है, हार पे ये घटियापन क्यों? मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, 9 महीने की बच्ची को रेप की धमकी देने वाले सभी गिरफ्तार हों!''
पाकिस्तान से वर्ल्ड कप का मैच हारने के बाद, और फिर भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी (Md. Shami) को धर्म के आधार पर निशाना बनाने वालों को निशाने पर लेने की वजह से कप्तान कोहली और उनका परिवार ट्रोल्स के निशाने पर आ गया था. हद तो तब हो गई जब उनकी 9 महीने की बच्ची तक को नफरतियों ने नहीं बख्शा.
अब दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच के डीसीपी को भेजे गए नोटिस में ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है. DCW ने नोटिस में पुलिस उपायुक्त से उन्हें एफआईआर की एक कॉपी, पहचाने गए और गिरफ्तार किए गए आरोपियों की डिटेल, कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट 8 नवंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है.
ये भी पढ़ें| Punjab में ‘खेल’ जारी: सिद्धू ने चन्नी को कहा- फरेबी, CM ने ठुकराया देओल का इस्तीफा