Vir Das: हाल ही में 'टू इंडिया' (Two India's) वाले अपने वीडियो को लेकर विवादों में आए स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने अब कहा है कि व्यंग्य करना उनका काम है, और वो अपने देश को 'लव लेटर' लिखना जारी रखेंगे.
वीर दास ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि, 'मुझे लगता है कि कोई भी भारतीय जिसके पास सेंस ऑफ ह्यूमर है या जो सटायर को समझता है या जिसने मेरा पूरा वीडियो देखा है, जानता है कि क्या हुआ था.' उन्होंने कहा, 'एक आर्टिस्ट के तौर पर आपको हर तरह के फीडबैक मिलते हैं, लाखों लोगों ने मेरे शो के लिए मुझे प्यार भी दिया है.'
कुछ दिन पहले पोस्ट किए अपने वीडियो में वीर दास ने भारत के विरोधाभासों का जिक्र करते हुए किसान आंदोलन (Kisan Andolan), महंगाई (Petrol Prices), कोरोना, बोलने की आजादी, मीडिया की आजादी, बढ़ते रेप वगैरह कई अहम मुद्दों पर तंज कसा था. वीडियो पर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया, कुछ लोगों ने इसे खूब सराहा तो कुछ ने इसका जमकर विरोध किया.