बिहार की नीतीश कुमार सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. मंगलवार को होने वाले शपथग्रहण की तैयारियां जोरों पर है लेकिन इसबार विस्तार में सिर्फ बीजेपी और जेडीयू के नेताओं को ही मंत्रीपद मिलेगा. बिहार एनडीए में सहयोगी दल वीआईपी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को इस बार शामिल नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये दोनों दल कैबिनेट विस्तार में जगह मिलने को लेकर उम्मीद लगा रहे थे और दोनों ही दलों के नेता कैबिनेट में एक-एक और मंत्रीपद दिए जाने को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर चुके थे. फिलहाल जीतनराम मांझी के बेटे और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी नीतीश सरकार में मंत्री हैं.