PM Narendra Modi ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हेल्थ वर्कर्स और केंद्र सरकार के लाभार्थियों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. अपने भाषण के दौरान पीएम ने कोरोना (Corona) के खिलाफ जारी लड़ाई में हिमाचल प्रदेश की भूमिका को सराह और कहा कि महामारी के खिलाफ राज्य चैंपियन बन कर उभरा है. लोगों का उत्साह बढ़ाते हुए पीएम बोले कि भारत आज एक दिन में सवा करोड़ टीके (vaccine) लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है. जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वो कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा है. भारत के टीकाकरण अभियान की सफलता, प्रत्येक भारतवासी के परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिणाम है.
कोरोना से इतर पीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से करवाए जा रहे विकास कार्यों को भी गिनाया. उन्होंने लाहौल स्पीति में कनेक्टिविटी को सुधारने और सेब, संतरा, किन्नु, मशरूम और टमाटर उपजाने वाली महिला किसानों को लेकर बनाई नीतियों के लिए राज्य सरकार की पीठ भी थपथपाई.
ये भी पढ़ें: NEET की परीक्षा 12 सितंबर को ही होगी, इसे स्थगित नहीं किया जाएगा: Supreme Court