कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच ब्रिटेन (Britain) में अब स्कूल जाने वाले बच्चों को वैक्सीन (Child Vaccination) दी जाने लगी है. यहां सोमवार को 12 से 15 साल के स्कूली बच्चों को कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) लगाना शुरू कर दिया गया. एक हफ्ते पहले ब्रिटेन के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों ने बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए सिफारिश की थी.
Little girl climbing wall: बिना सहारे दीवार पर उलटी चढ़ गई ये 'Spider Girl', वीडियो कर रहा हैरान
जिसके बाद 12 से 15 साल के लगभग 30 लाख बच्चों को फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन (Pfizer/BioNTech vaccine) की एक डोज लगाने की तैयारी की गई. वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद (Sajid Javid) ने भी बच्चों के वैक्सीनेशन को उत्साहजनक बताया है.
इसके आलावा इंग्लैंड और स्कॉटलैंड ने भी इस हफ्ते अपने यहां स्कूल में वैक्सीनेशन की शुरुआत की, जबकि वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में अगले हफ्ते से इस 12 से 15 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम शुरू किया जाएगा