Uttrakhand assembly election: उत्तराखंड विधान सभा चुनाव से पहले BJP को तगड़ा झटका लगा है. उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य (Yashpal Arya) और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य (Sanjeev Arya) ने भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर कांग्रेस (Congress) का हाथ थाम लिया है. यशपाल आर्य बाजपुर और उनके बेटे संजीव आर्य नैनीताल सीट से विधायक हैं. उत्तराखंड की राजनीति में दलितों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले यशपाल आर्य वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं और उनके पास 6 विभाग हैं- परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, छात्र कल्याण, निर्वाचन और आबकारी विभाग.
यह भी पढ़ें: Lakhimpur Violence: यूपी BJP चीफ की नसीहत- नेता बन गए तो किसी को SUV से कुचल देंगे?
दोनों नेताओं ने पूर्व CM हरीश रावत, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस प्रदेश कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल सहित केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला की मौजदूगी में कांग्रेस का दामन थाम लिया.