Kanwar Yatra 2021: कोरोना काल में यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को इजाजत दी है, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. इस नोटिस के बावजूद यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा है कि यह आस्था का विषय है, और हर साल की तरह इस साल भी यह यात्रा होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का हम पालन करेंगे और 25 जुलाई से पहले कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर लेंगे. आपको बता दें कि यूपी में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है, सड़क किनारे कांवड़ दिख रहे हैं.
एक तरफ तो प्रधानमंत्री तीसरी लहर को लेकर लोगों को आगाह करते हैं, उत्तराखंड सरकार ने खतरे के मद्देनजर कांवड़ यात्रा इस साल रद्द कर दी है. तो वहीं दूसरी तरफ यूपी की योगी सरकार कांवड़ यात्रा करा रही है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
यह भी पढ़ें: BJP Meeting: मॉनसून सत्र की रणनीति पर BJP की बैठक, नड्डा और शाह समेत 29 मंत्री थे मौजूद