उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में डेंगू (Dengue havoc) कहर मचाए हुए है. खबरों के मुताबिक पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस साल राज्य में डेंगू के मामले काफी ज्यादा आ रहे हैं.
Delhi Air pollution: SC ने केंद्र से पूछा- क्या है प्रदूषण रोकने का प्लान, लगाना होगा लॉकडाउन?
राज्य के प्रयागराज (Prayagraj) जिले का बुरा हाल है, जिले के अलग-अलग सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार तक 872 डेंगू मरीज भर्ती हैं. इनमें 628 मरीज शहरी क्षेत्रों में है और 244 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं. हालांकि जिले के स्वास्थ्य अधिकारी का दावा है कि यहां ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की कोई कमी नहीं है और सभी मरीजों का ठीक से इलाज किया जा रहा है. वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या लगभग 20 हजार के करीब है. हालांकि माना जा रहा है कि वास्तविक आंकड़ा इससे कहीं अधिक हो सकता है.