उत्तर प्रदेश में डेंगू (Dengue) और वायरल बुखार (Viral Fever) का कहर थम नहीं रहा है. रविवार को मथुरा (Mathura) में 24 घंटों में डेंगू के 28 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. बीते एक हफ्ते में जिले में डेंगू के 100 से ज्यादा मरीज मिले हैं. ABP न्यूज के मुताबिक अब तक जिले में 386 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आ चुकी है. जबकि मृतकों का आंकड़ा 16 पहुंच गया है. इनमें 11 बच्चे भी शामिल हैं. डेंगू का खतरा 20 से अधिक गांवों में फैल चुका है. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग मौत के आंकड़ों को छिपा रहा है. ऑडिट टीम पिछले दिनों हुई मासूम बच्चों के मौत की वजह नहीं बता पा रही है.
बता दें मथुरा के फरह, गोवर्धन, बलदेव, नौहझील, मांट, चौमुहां ब्लॉक में डेंगू और बुखार का सबसे अधिक प्रकोप है. जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी डेंगू के मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है.