अमेरिका(America) ने कोविड-19 वैक्सीन(Covid-19 Vaccine) की भारी कमी से जूझ रहे दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत(India) को भी वैक्सीन देने का फैसला किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के कहा है कि ग्लोबल एलोकेशन प्लान के तहत ढाई करोड़ कोरोना वैक्सीन की डोज(2.5 Crore Vaccine Dose) दी जाएंगी, जिसका एक बड़ा हिस्सा भारत को भेजा जाएगा.
अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत संधू(Indian Ambassador Taranjit Sandhu) ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी दी. इसके अलावा अमेरिका ने कच्चे माल पर लगी रोक को भी हटा ली है. जिसके बाद वैक्सीन निर्माताओं के लिए कच्चे माल की उपलब्धता आसान हो जाएगी औऱ टीकों के उत्पादन में भी भारी इजाफा होगा.
बता दें कि, बीते कुछ महीनों से अमेरिका ने डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट लागू कर वैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जरूरी कच्चे माल के निर्यात पर रोक लगा रखी थी.