अमेरिका में कोरोना महामारी के चलते बंद हुए स्कूलों का असर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. खराब होते हालात के मद्देनजर लास वेगस के स्कूल बोर्ड ने फिर से स्कूल खोले जाने को हरी झंडी दे दी है. स्कूल बोर्ड ने कहा कि ये फैसला इसलिए लेना पड़ा क्योंकि लास वेगस में कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों से ज्यादा संख्या डिप्रेशन में जा रहे बच्चों की है. दरअसल, अमेरिका में नेवादा के क्लार्क काउंटी ऑफिस में ऐसे 3100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिनमे बच्चे आत्महत्या और खुद को नुकसान पहुंचाने जैसे विचारों से जूझ रहे हैं.