Etah Police, UP: यूपी पुलिस के दामन पर एक और दाग लगा है. गोरखपुर में बिजनेसमैन की पुलिस की कथित पिटाई से हुई मौत के मामले पर मचे बवाल के बीच अब यूपी की एटा पुलिस पर भी एक गंभीर आरोप लगा है. आरोप है कि एटा पुलिस ने एक 15 साल के लड़के को कथित तौर पर ड्रग्स रखने के आरोप में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश करने की बजाय जिला जेल भेज दिया. लड़का जब तीन महीने बाद जेल से बेल पर निकला तो उसने खुदकुशी कर ली.
लड़के के पिता ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके नाबालिग बेटे को अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया था, पुलिस वालों ने पैसे उगाहने की कोशिश की लेकिन पैसा ना मिलने पर उनके लड़के को प्रताड़ित किया गया.
अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए यूपी पुलिस से रिपोर्ट मांगी है. NHRC ने बताया कि उसने एटा के एसएसपी को एक वरिष्ठ रैंक के पुलिस अधिकारी से आरोपों की जांच करने और चार सप्ताह के भीतर आयोग को कार्रवाई की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है.