Raebareli Viral Video: कश्मीर में पिछले दिनों शहीद हुए CRPF के जवान की बहन की शादी थी, दुल्हन के जोड़े में सजी बहन को भाई की याद सता रही थी, और तभी भाई का फर्ज निभाने के लिए शहीद के बटालियन से कई जवान वहां पहुंच गए. इन जवानों ने न केवल रस्मों में हिस्सा लिया बल्कि एक भाई की तरह अपनी बहन को आशीर्वाद और उपहार भी दिया. इसके अलावा फूलों की चादर से सजी चुनरी को पकड़कर बहन को स्टेज तक ले गए और उसे विदा किया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये भावुक वीडियो यूपी के रायबरेली का है. जानकारी के मुताबिक रायबरेली के शहीद जवान शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति सिंह की शादी 13 दिसंबर को अपने गृह निवास में हुई. समारोह में शामिल हुए लोगों के लिए वो पल बेहद फख्र और भावुक करने वाला था जब शादी में अचानक पहुंचे CRPF जवानों ने भाई का फर्ज निभाया. इस दौरान शहीद का परिवार बेहद काफी भावुक हो गया. CRPF के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भी इस शादी से जुड़ी कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं.
ये भी पढ़ें| Sachin Tendulkar: संडे हो या मंडे...रोज खाओ 'मिसल पाव'! ललचा रहा है मास्टर-ब्लास्टर का मन