उत्तर प्रदेश (UP) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Election) को लेकर सभी पार्टियां पूरे जोर-शोर से तैयारी में लगी है. इसी क्रम में रविवार को समाजवादी पार्टी(Samahwadi party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यूपी के हरदोई जिले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर याद किया. साथ ही उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना (Mohd ali jinnah) की तुलना भारत के महापुरूषों से कर दी.
रैली में अखिलेश यादव ने जिन्ना की तुलना सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से की. सपा प्रमुख ने कहा, 'सरदार पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना ने एक ही संस्था से पढ़ाई की. वे एक ही जगह पढ़े, बैरिस्टर बने और हिन्दुस्तान को आजादी दिलाई. सपा प्रमुख के इस बयान के बाद बीजेपी समेत अन्य विपक्षी पार्टियां उनपर लगातार हमलावर हैं. यूपी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने भी वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर भी इनको अपने आदर्श जिन्ना याद आ ही गए.'