UP Election & Hindutva: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहा है, बीजेपी का हिन्दुत्व पर जोर बढ़ता जा रहा है. बुधवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने ट्वीट कर लिखा- "अयोध्या काशी में भव्य मंदिर निर्माण जारी है, अब मथुरा (Mathura Mandir) की तैयारी है."
यूपी के डिप्टी सीएम के इस बयान से साफ है कि यूपी में बीजेपी किस ओर अपना चुनावी अभियान मोड़ रही है. पहले ही अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरीडोर का काम तेजी से चल रहा है और सीएम योगी लगातार इसे लेकर ट्वीट भी कर रहे हैं.
अब तक BJP, RSS, VHP समेत दूसरे हिंदू संगठन अयोध्या और काशी के साथ मथुरा में मंदिर निर्माण की मांग करते रहे हैं. पर अब यूपी के डिप्टी सीएम के ट्वीट ने ये ऑफिशियल कर दिया है कि बीजेपी के एजेंडे में अगला नंबर मथुरा का है.
आपको बता दें कि पीएम मोदी भी 13 दिसंबर को वाराणसी जा रहे हैं, जहां वो काशी विश्वनाथ कॉरीडोर में बन रहे मंदिरों का उद्घाटन करेंगे.