UP Election 2022: यूपी चुनाव में इस बार बाहुबली नेता राजा भैया के खिलाफ भी समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार उतारेगी. बीते 15 सालों से समाजवादी पार्टी कुंडा और बाबागंज सीट पर अपने प्रत्याशी नहीं उतार कर राजा भैया की मदद करती रही है, पर अब पार्टी ने साफ किया है कि इस बार ऐसा नहीं होगा.
ये भी देखें । Dengue in UP: यूपी में आठ सालों में सबसे ज्यादा डेंगू के केस, 25,800 मरीज मिले
दरअसल राज्यसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान अखिलेश (Akhilesh Yadav) के कहने के बावजूद राजा भैया ने बसपा छोड़ भाजपा को वोट दिया था. ये वो वक्त था जब सपा-बसपा में गठबंधन था. तब से अखिलेश खफा हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि राजा भैया को अब और मदद नहीं दी जाएगी.
यूपी की कुंडा सीट से रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया सात बार विधायक रह चुके हैं. उनकी जीत में सपा का समर्थन अहम रहा है.