कश्मीर के शोपियां जिले में सेना और आतंकियों के बीच शुक्रवार शाम से मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ में अबतक 2 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं. वहीं सेना के 2 जवान भी घायल हुए हैं. एहतियात के तौर पर जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. शोपियां के कनिगाम गांव में शुक्रवार को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरा. इस दौरान घेरा सख्त होता देख सेब के बगान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, इससे मुठभेड़ शुरू हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकी स्थानीय ही हैं और अल-बदर नाम के संगठन से हैं.