आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी यानी बापू की 73वीं पुण्यतिथि है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक वीडियो ट्वीट कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने महात्मा गांधी के एक कथन का जिक्र करते हुए लिखा कि सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है, वह आत्मनिर्भर है. राहुल गांधी ने जिस वीडियो को शेयर किया है, उसमें उनके पिता व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी नजर आ रहे हैं.