Sayani Ghosh got bail: त्रिपुरा में गिरफ्तार हुईं TMC यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष सायानी घोष को अगरतला कोर्ट से बेल मिल गई है. त्रिपुरा पुलिस ने उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया था, उनपर मुख्यमंत्री बिप्लब देब (Biplab Deb) की एक मीटिंग को कथित रूप से बाधित करने का आरोप पुलिस ने लगाया था. वहीं इसे लेकर सोमवार को TMC सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्रालय के बाहर धरना और नारेबाजी भी की. फिर अमित शाह (Amit Shah) से मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर ये सुनिश्चित करने को कहा कि त्रिपुरा में हिंसा ना हो और TMC के लोगों पर फर्जी केस दर्ज ना हों.
वहीं सायानी घोष की गिरफ्तारी के बाद त्रिपुरा में मौजूद टीएमसी के जनरल सेक्रेट्री अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने राज्य की बिप्लब देब सरकार को चैलेंज किया कि अगर त्रिपुरा में आने वाले चुनाव में सही तरीके से वोटिंग हुई तो बिप्लब देव सरकार का खाता भी नहीं खुलेगा.
दरअसल त्रिपुरा में 25 नवंबर को अगरतला नगर निगम के चुनाव होने हैं, साथ ही 12 और जगहों पर निकाय चुनाव कराए जाने हैं.