अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ TMC की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ममता बनर्जी की पार्टी के बैरकपुर से विधायक शिलभद्र दत्त ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ममता को लिखे एक पत्र में इस्तीफा का कोई कारण नहीं बताया है और पार्टी में काम करने का मौका देने के लिए आभार जताया है. खबर है कि शनिवार को मिदनापुर में अमित शाह की सभा में शुभेंदु के साथ शिलभद्र भी भाजपा का दामन थाम लेंगे. बता दें इससे पहले जितेंद्र तिवारी और शुभेंदु अधिकारी ने विधायक पद से इस्तीफा दिया था.