26 जनवरी पर दिल्ली के तीन सीमावर्ती इलाकों से निकाली जाने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड की वजह से कई जगहों पर अभी से ही ट्रैफिक प्रभावित है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली का GTK रोड, बाहरी रिंग रोड, बादली रोड, KN काटज़ू मार्ग, मधुबन चौक, कंझावला रोड, पल्ला रोड, नरेला और DSIDC नरेला सड़कों पर यातायात बहुत भारी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आगाह किया है कि वे ट्रैक्टर परेड के रूट के आस-पास से ना गुजरें, वरना दिक्कत हो सकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि लोग ट्रैफिक हेल्पलाइन या फिर सोशल मीडिया पर सड़कों के हालात जानकर ही घरों से बाहर निकलें.