Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलंपिक के दौरान राष्ट्रीय कोच सौम्यदीप रॉय (Soumyadeep Roy) से मदद लेने के मनिका बत्रा (Manika Batra) के इनकार को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (TTIF) ने अनुशासनहीनता करार दिया है.
टेनिस महासंघ ने कहा कि अगले महीने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. राष्ट्रमंडल खेल 2006 की टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त रॉय तोक्यो में चार सदस्यीय टीम के साथ अकेले कोच है.
टीटीएफआई महासचिव अरुण कुमार बनर्जी ने टोक्यो से कहा, ‘‘यह अनुशासनहीनता है. मनिका को अपने मैचों के दौरान राष्ट्रीय कोच को कोर्ट के पास बैठने की अनुमति देना चाहिये थी जैसा बाकी खिलाड़ियों ने किया. रॉय भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से है और अब जाने माने कोच हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कार्यकारी बोर्ड की आनलाइन बैठक जल्दी ही होगी. हम उसके खिलाफ कार्रवाई पर फैसला लेंगे.’’
बता दें कि मनिका अपने निजी कोच सन्मय परांजपे को लेकर टोक्यो गई थी लेकिन उन्हें प्रतियोगिता स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं मिली.