ओलिंपिक खेलो में 41 साल बाद भारत ने हॉकी (Indian Hockey) में कोई पदक (Medal) जीता है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पूरी टीम को बधाई दी है. मोदी ने फोन पर टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet singh) से बात की. उन्होंने सिंह से कहा कि 'आपने इतिहास बनाया है,' न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि आज मनप्रीत की आवाज तेज और साफ है जबकि जब भारत बेल्जियम से हारा था, उस दिन थोड़ी धीमी थी.
टोक्यो ओलिंपिक में इतिहास रचने वाले हॉकी खिलाड़ियों के घर जश्न का माहौल
मनप्रीत ने टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया. पीएम मोदी ने कांस्य पदक घर जाने की बधाई देते हुए हेड कोच ग्राहम रीड और असिस्टेंट कोच पीयूष दुबे से भी बात की. सुबह जीत के बाद पीएम मोदी ने अपने बधाई संदेश में लिखा, टोक्यो में हॉकी टीम की शानदार जीत पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. ये नया भारत है, आत्मविश्वास से भरा भारत है. हॉकी टीम को फिर से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं. वहीं हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने ट्वीट किया कि हमें हॉकी के इन लीजेंड्स पर बहुत गर्व है.