Tokyo Olympics: कोरोना के साए में एक साल की देरी से आखिरकार खेलों का महाकुंभ यानि Olympics टोक्यो में शुरु हो गया है. खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत हुई. ओपनिंग सेरेमनी में मार्च-पास्ट की शुरूआत ग्रीस ने की, 21वें नंबर पर भारतीय दल आया. इंडियन मेंस हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और बॉक्सिंग स्टार मैरी कॉम भारतीय दल के ध्वजवाहक बने.
ओपनिंग सेरेमनी और सभी देशों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट ओलंपिक गेम्स का मुख्य आकर्षण होता है, पर इस बार कोरोना के कारण सिर्फ 1000 खिलाड़ी और अधिकारी ही इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. ओलंपिक कमेटी के मुताबिक दुनियाभर में करीब 350 करोड़ लोगों ने टीवी, स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे डिवाइसों पर इस ओपनिंग सेरेमनी का लाइव प्रसारण देखा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय दल का तालियों के साथ अभिवादन किया और ट्वीट कर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी भारतीय एथलीट्स के लिए चीयर करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो मेसेज पोस्ट किय है.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी ट्वीट कर भारतीय एथलीट्स को शुभकामनाएं दीं.
बता दें कि ये Tokyo Olympics 2020 है, लेकिन कोरोना की वजह से इसे एक साल तक टालना पड़ा. अब जाकर बहुत से एहतियात और विरोध के बीच इसे शुरू किया गया है.