यूरोपियन देश पोलैंड (Poland) ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield) को मान्यता दे दी है. इस फैसले से अब यह टीका लगवाने वालों को देश में प्रवेश करने पर क्वारंटाइन से छूट मिल जाएगी. पोलैंड के दूतावास ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
पोलैंड के दूतावास ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि पोलैंड ने कोविशील्ड को यूरोपीय संघ द्वारा मान्य टीकों के समान टीके के रूप में मान्यता दी है, जिससे पोलैंड क्षेत्र में प्रवेश करने पर क्वारंटाइन से छूट मिल जाती है. इससे पहले ब्रिटेन ने भी कहा था कि कोविशील्ड टीके की दोनों खुराक लगवा चुके भारतीयों को ब्रिटेन में प्रवेश पर क्वारंटाइन होने की जरूरत नहीं होगी.
बता दें कि भारत ने पहले ही कई यूरोपीय देशों से कोविशील्ड और भारत में उपयोग में लाये जा रहे अन्य टीकों को यूरोप की यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों के लिए स्वीकार करने को कहा है.