पीएम नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से तेजपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को बताया कि किस तरह से वो जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों पर भी काबू पा सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया का उदाहरण देते हुए कहा कि, भारतीय टीम ने पहले मैच में हार के बाद जिस तरह से फाइट करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की उससे हमें सीख लेने की जरूरत है. पीएम ने कहा कि टीम इंडिया की ये जीत हम सबके जीवन के लिए एक बड़ा सबक है. इससे हमें सीखने की जरूरत है कि, किस तरह से हम फाइटबैक करके अपनी कठिनाइयों पर पार पा सकते हैं. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर जीतने की कोशिश में कभी-कभार असफलता भी हाथ लगे तो इससे दुखी नहीं होना चाहिए.