Mulayam Singh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के नेता और संस्थापक मुलायम सिंह का आज यानी सोमवार 22 नवंबर को जन्मदिन है. अपने 83वें जन्मदिन के मौके पर मुलायम सिंह ने अपने बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के साथ लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में केक काटा. इस दौरान भारी संख्या में प्रशंसकों ने मुलायम सिंह को तोहफे देकर जन्मदिन की बधाई दी.
ये भी पढें: Nawab Malik ने समीर वानखेड़े पर फिर फोड़ा 'फोटो बम', पूछा- ये तूने क्या किया ?
बता दें कि पहले खबर थी कि मुलायम सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनके भाई और पुराने समाजवादी नेता शिवपाल यादव अपनी पार्टी के विलय का एलान कर सकते हैं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके लिए अखिलेश यादव तैयार नहीं हुए.
बता दें कि शिवपाल यादव सोमवार को ही सुबह सैफई के चंदगीराम स्टेडियम में मुलायम के जन्मदिन पर दंगल करा रहे हैं.