देश में केरल (Kerala Covid) ही ऐसा राज्य है जो कोरोना संक्रमण से फिलहाल सबसे ज्यादा परेशान हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 23636 नए मामले आए हैं. जो पिछले दो महीने में किसी भी राज्य से सबसे ज्यादा केस हैं. इसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34.49 लाख हो गई है. जबकि संक्रमण के कारण 148 और मौतें होने के बाद मरने वालों की संख्या 17,103 हो गई है.
बता दें कि जून के चौथे हफ्ते से हर रोज केरल में 12 से 14 हजार कोविड मरीज आ रहे थे. उसकी तुलना में जुलाई के पिछले हफ्ते में हर रोज 20 से 22 हजार मरीज दर्ज किए गए. जिसके चलते पिछले छह दिनों में टेस्टिंग पॉजिटिविटी रेट (Testing Positivity Rate) 12 पर्सेंट से ऊपर चला गया है.
स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Health Minister Veena George) ने स्वीकार किया है कि अभी राज्य कोरोना की दूसरी लहर से उबर नहीं पाया है लेकिन उसे तीसरी लहर से निपटने की तैयारी अभी से करनी होगी. वहीं विशेषज्ञों और हेल्थ एक्सपर्ट ने चेतावनी दी है कि यह कोरोना महामारी की तीसरी लहर (Third Wave) की शुरुआत हो सकती है.
ये भी पढ़ें:- Covid Guidelines: महाराष्ट्र में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?