Evening News Brief:-
CDS बिपिन रावत समेत 13 लोगों का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, भारतीय वायुसेना ने की पुष्टि
भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानि तीनों सेनाओं के प्रमुख जनरल बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया है. इस हादसे में 12 और लोगों की मृत्यु की पुष्टि वायुसेना ने की है. ये हादसा तमिलनाडु में कुन्नूर के जंगलों में हुआ.
गुरुवार को हेलिकॉप्टर हादसे पर बयान देंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिपिन रावत के परिजनों से की मुलाकात
तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में बयान देंगे. राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत के दिल्ली स्थित आवास का दौरा भी किया.
2015 में हेलीकॉप्टर क्रैश में बाल-बाल बचे थे बिपिन रावत, तब थे लेफ्टिनेंट जनरल
2015 में भी बिपिन रावत हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में बाल-बाल बचे थे. तब रावत लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे. नगालैंड के में बिपिन रावत समेत तीन अधिकारी सेना के चीता हेलीकॉप्टर पर सवार थे. उड़ान भरने के बस कुछ सेकंड बाद ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था.
21 दिनों में दूसरी बार MI 17 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, नवंबर में अरुणाचल प्रदेश में हुआ था हादसा
नवंबर में ही अरुणाचल प्रदेश में Mi-17 हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया था. हालांकि, इस घटना में हेलीकॉप्टर में सवार दो पायलट और तीन क्रू सदस्य सुरक्षित थे.
प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए जारी किया घोषणापत्र, चुनाव और नौकरियों में 40% आरक्षण
vo- उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने महिला घोषणा पत्र को शक्ति विधान नाम दिया है. प्रियंका ने कहा कि हमने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का वादा किया ताकि महिला सशक्तिकरण की बात सिर्फ कागज पर न रहे.
UP Election: 'लाल टोपी' पर मचा संग्राम, अखिलेश बोले- ये हनुमान जी का रंग है पर BJP नहीं समझती
PM मोदी के लाल रंग वाली टिप्पणी पर संग्राम मचा है. अखिलेश यादव ने कहा कि हनुमान जी का रंग लाल है. सूरज का रंग लाल है. लाल रंग रिश्तों का है...लेकिन लगता है बीजेपी वाले इसे नहीं समझते.
लालू यादव के छोटे बेटे Tejashwi Yadav की शादी पक्की, दिल्ली में होगी रिंग सेरेमनी
vo- लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है. उनकी सगाई दिल्ली में ही होगी हालांकि लालू परिवार ने दुल्हन के बारे में खुलासा नहीं किया है.
Omicron पर बोले अमेरिका के डॉ. एंथनी फाउची, कहा- पिछले डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ये कम घातक
अमेरिका के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एंथनी फाउची ने बताया कि नया वेरिएंट पिछले डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा गंभीर नहीं है. भले ही ये वेरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा हो, मगर ये ज्यादा घातक नहीं है.
शेयर बाजार ‘धुंआधार’ तेजी के साथ बंद, सेंसेक्स ने लगाई 1000 अंक की छलांग
शेयर बाजार में बुधवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही. बााजार अच्छी बढ़त के साथ खुले और BSE Sensex 58,158.56 अंक और NSE Nifty 17,376.15 अंक पर तेजी के रुख के साथ खुला.
Vicky-Kat की वेडिंग डेस्टिनेशन से फराह खान और करण जौहर ने शेयर किया डांस वीडियो, ये है खुशी की वजह
करण जौहर और फराह खान विक्की-कैटरीना की शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान पहुंचे हुए हैं. दोनों ने वेडिंग डेस्टीनेशन से डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
ये भी पढ़ें| कौन हैं देश के पहले CDS बिपिन रावत? देखें कैसा रहा है उनका सैन्य सफर