RJD चीफ लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के घर की अंदरूनी कलह एक बार फिर खुलकर सामने आ गई है. शुक्रवार को तनातनी के बीच तेजप्रताप यादव भाई तेजस्वी यादव (Tej Pratap Yadav and Tejashwi Yadav) से मिलने गए थे. दोनों भाइयों के बीच मुलाकात बहुत कम समय की रही. तेजस्वी से मुलाकात के बाद तेजप्रताप आग बबूला दिखे. इसके बाद तेज प्रताप तेजस्वी के सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) पर भड़क गए थे. तेज प्रताप ने ये तक कह दिया कि उनके और तेजस्वी के बीच में आने वाले संजय यादव कौन होते हैं.
अब तेजस्वी यादव ने अपने बड़े भाई तेज प्रताप को ही नसीहत दे डाली. तेजस्वी यादव ने कहा कि तेज प्रताप हमारे बड़े भाई हैं, ये अलग बात है. लेकिन माता-पिता ने एक बात तो जरूर सिखाई है, संस्कार दिए हैं कि बड़ों का सम्मान करना चाहिए और थोड़ा अनुशासन में रहना चाहिए.
बता दें इससे पहले बिहार RJD के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी तेजप्रताप यादव पर हमला बोला था. उन्होंने तेजप्रताप की ओर इशारा करते हुए कहा था कि 'वो कौन हैं. मैं लालू यादव के प्रति जवाबदेह हूं.' बता दें कि तेजप्रताप यादव ने जगदानंद पर हिट्लरशाही का आरोप लगाया था.