टीम इंडिया की ऑरेंज जर्सी पर BCCI की मुहर... देख लो !

Updated : Jun 28, 2019 21:02
|
Editorji News Desk
वर्ल्ड कप की मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ऑरेंज जर्सी में नजर आएगी, ये बात अब ऑफिशियल हो चुकी है, क्योंकि BCCI ने खुद इस पर अपनी मुहर लगा दी है. टीम इंडिया की जर्सी पीछे से पूरी नारंगी है वहीं आगे से इसमें नेवी ब्लू रंग घुला है. सिर्फ इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के लिए जर्सी का रंग बदलने की वजह ICC के नियम हैं, जिसके मुताबिक दो टीम एक ही कलर की जर्सी में मुकाबला नहीं खेल सकती. भारत और इंग्लैंड दोनों की जर्सी का रंग ब्लू है. ऐसे में मेहमान टीम होने के नाते टीम इंडिया को अपनी जर्सी में बदलाव करना पड़ा, क्योंकि मेजबान के पास इसे बरकरार रखने का पहला हक होता है.
world cup 2019BCCITeam IndiaOrange JerseyINDvsENGभारत बनाम इंग्लैंडटीम इंडियावर्ल्ड कप 2019

Recommended For You