Tara Sutaria and Aadar Jain Wedding: बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ दिनों से कई सेलेब्स की शादी की खबरें आ रही हैं और अब इस लिस्ट में 2 और नाम शामिल हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अगले साल बॉयफ्रेंड आदर जैन के साथ सात फेरे ले सकती हैं. आदर जैन रणबीर कपूर के कजिन ब्रदर हैं. चर्चा है कि लव बर्ड्स तारा और आदर साल के शुरुआत में ही एक-दूजे के हो जाएंगे. कहा जा रहा है दोनों राजस्थान में शादी की प्लानिंग कर रहे हैं.
ये भी देखें: Nusrat Jahan और Nikhil Jain की शादी को कोर्ट ने बताया अमान्य, नुसरत जहां के दावे को माना सही
बता दें कि आदर जैन और तारा सुतारिया काफी समय से डेट कर रहे हैं. तारा और आदर ने अपने रिश्ते को गोवा वेकेशन के दौरान ऑफिशियल भी किया था. रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन शादी के मामले में उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं. आदर की शादी आलिया और रणबीर कपूर से पहले हो सकती है.