तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई समेत कई जिलों में (Chennai Rain) रविवार देर रात से हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) से हालात बिगड़ गए हैं. राज्य के 11 जिलों में 20 सेमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. आलम ये है कि, कई हिस्सों में भारी जलजमाव हो गया और ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ. शिक्षा विभाग ने सबसे ज्यादा प्रभावित चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचिपुरम जिलों में स्कूल-कॉलेजों को दो दिन के लिए बंद कर दिया है. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में बाढ़ की चेतावनी (Flood Alert) भी जारी कर दी है. IMD ने दो दिनों के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें| Delhi Water Crisis: पानी की किल्लत से दो-चार हुए दिल्लीवाले, केजरीवाल सरकार बोली- अब हालात काबू में
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन को फोन कर मदद का आश्वासन दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से बात की और राज्य के कुछ हिस्सों में अत्यधिक वर्षा से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा की. राहत एवं बचाव कार्य में केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. मैं हर किसी की कुशलता एवं सुरक्षा की कामना करता हूं.
वहीं, मौसम विभाग ने 11 से 12 नवंबर के बीच उत्तरी तटीय तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके आलावा मुछआरों को 10 नवंबर से 11 के बीच तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तटों से दूर की सलाह दी गई है. इसके अलावा जो मछुआरे पहले से ही समुद्र में हैं, उन्हें 9 नवंबर तक तट पर लौटने को कहा गया है.