बीते लंबे वक्त से फैन्स को एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की रिलीज डेट का इंतजार बना हुआ है. हालांकि अब ये इंतजार पूरा हो गया है. फिल्म 'RRR' 7 जनवरी 2022 (7th Jan 2022) को थिएटर्स में रिलीज होगी. इसकी जानकारी आरआरआर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर दी गई है.
पोस्टर में जूनियर एनटीआर (Junior NTR), राम चरण, अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने अपने किरदारों में नजर आ रहे हैं. याद दिला दें कि कोविड के चलते फिल्म की रिलीज डेट पहले टल चुकी है. हालांकि अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म तय तारीख पर ही रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 15 के घर में दम दिखाने आए ये कंटेस्टेंट्स, सलमान ने किया स्वागत