देशभर में स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2021) की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. 15 अगस्त के लिए जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में खास तैयारियां की गई हैं. यहां श्रीनगर का लाल चौक (Srinagar Lal Chowk) घंटाघर तिरंगे के रंग से रोशन हो गया है. तिरंगे (National flag) के रंग की रौशनी से जगमगाता हुआ क्लॉक टावर देशप्रेम की मिसाल पेश कर रहा है. श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने खुद एक फोटो ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया कि लाल चौक को स्वतंत्रता दिवस से पहले तिरंगे के रंग में रोशन कर दिया गया है.
बता दें कि इससे पहले अप्रैल में श्रीनगर के लाल चौक स्थित प्रेस एन्क्लेव की इमारत पर तिरंगा फहराया गया था. आजादी के बाद पहली बार प्रेस एन्क्लेव की बिल्डिंग में राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया था.
यह भी पढ़ें: Security in Delhi: 15 अगस्त से पहले दिल्ली में सुरक्षा कड़ी, पुलिस ने चिपकाए 6 आतंकियों के पोस्टर