Sonu Sood the brand ambassador of 'Desh Ke Mentor': कोरोना काल में लोगों की मदद कर नाम कमाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) से मुलाकात की. CM केजरीवाल ने उन्हें मेंटॉर कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की. केजरीवाल ने कहा कि स्कूली छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए सोनू सूद बच्चों को गाइड करेंगे. राजनीति के सवाल पर सोनू सूद ने कहा कि बच्चों के भविष्य का मुद्दा पॉलिटिक्स से भी बड़ा मुद्दा है. मुझे लंबे समय से पॉलिटिक्स से जुड़ने का मौका मिलता आया है, लेकिन मैं इंटरेस्टेड नहीं हूं. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं है, जिसकी सोच अच्छी है उसे दिशा जरूर मिल जाती है.
वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद सबकी मदद के लिए पहुंचते हैं और देश के लिए इंस्पिरेशन हैं. पूरे देश मे कहीं भी कोई मुसीबत में होता है तो इनसे संपर्क करता है, उसको मदद करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये अजूबा और करिश्मा है जो सरकार नहीं कर पा रही, वो ये कर रहे हैं.