हिंदुस्तान में मदद का दूसरा नाम सोनू सूद हो गया है. आए दिन ये अदाकार किसी न किसी की मदद करने को लेकर चर्चा में रहते हैं. ताज़ा मामले में उन्होंने उत्तराखंड में हाल ही में हुई त्रासदी पीड़ित की मदद के लिए हाथ बढ़ाया. इस घटना में 45 साल के एलेक्ट्रिशियन आलम पुंढीर की जान चली गई थी. सूद ने आलम की चारों बेटियों की पढ़ाई का पूरा ख़र्च उठाने का फैसला किया है. बता दें कि राज्य में एक ग्लेशियर के टूटने का बाद अचानक से आई बाढ़ ने तबाही मचा दी.