Kangana as Sita: जयललिता, इंदिरा गांधी और झांसी की रानी जैसे रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब सीता (Sita) का किरदार निभाएंगी. एक्ट्रेस ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की. एसएस स्टूडियो के तहत बन रही इस फिल्म के निर्माताओं ने भी आधिकारिक ऐलान कर बताया कि 'सीता-द इनकर्नेशन' (Sita-The Incarnation) में कंगना रनौत ही सीता का रोल निभाएंगी.
कंगना ने भी इस फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा - 'सीता राम के आशीर्वाद के साथ फिल्म ‘The Incarnation Sita’ में टाइटल रोल मिलने के लिए और बेहद टैलेंटेड टीम के साथ काम करने लिए खुश हूं. जय सिया राम.'
वहीं फिल्म के राइटर केवी विजयेंद्र प्रसाद का भी कहना है कि इस फिल्म में 'सीता' की भूमिका निभाने के लिए कंगना उनकी पहली पसंद थीं. बता दें इस फिल्म के डायलॉग्स और गीत मनोज मुंतशिर लिखेंगे. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें : Defamation Case: पेश नहीं हुईं Kangana Ranaut, नाराज कोर्ट ने कहा- अब अरेस्ट वॉरंट जारी करेंगे