कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को रॉ मैटिरियल ना मिलने की वजह से वैक्सीन बनाने में दिक्कतें पेश आ रही हैं. इसे लेकर कंपनी ने केंद्र सरकार से मदद भी मांगी है और अमेरिका से ज़रूरी रॉ मैटिरियल इंपोर्ट करने की अपील की है. दरअसल एसआईआई की ओर से रेगुलेटरी अफेयर्स के निदेशक प्रकाश कुमार की ओर से कॉमर्स सेक्रेटरी अनूप वधावन और विदेश सचिव हर्ष सांगला को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि अमेरिकी सरकार की ओर से डिफेंस प्रोडक्शन एक्ट लागू किए जाने के बाद जरूरी प्रोडक्ट्स जैसे रॉ मैटेरियल, सिंगल यूज ट्यूबिंग असेंबली और स्पेशल केमिकल अमेरिका से आयात कराने में दिक्कतें आ रही हैं. चिट्टी में ये भी कहा गया है कि इंस्टीट्यूट की वैक्सीन का ना सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर के देशों में इस्तेमाल हो रहा है और अगर ऐसे में अमेरिका से आने वाली ज़रूरी चीजों में सप्लाई में देरी होगी तो वैक्सीन के उत्पादन को लेकर भी दिक्कतें आ सकती हैं,जिससे कि वैक्सीन की शॉर्टेज की समस्या भी सामने आ सकती है.