कोरोना की वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) ने कुछ राहत देते हुए अपने टीके के दाम में कटौती की है. राज्यों को अब 400 की जगह 300 रुपये ही चुकाने होंगे. पहले राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रुपये प्रति डोज तय की गई थी लेकिन अब उनके लिए 100 रुपये की कटौती की गई है. सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawala) ने इस बाबत ट्वीट करते हुए लिखा कि- सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपये से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं और यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा. इससे राज्य के हजारों करोड़ रूपये की बचत होगी. इससे और ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और अनगिनत जिंदगियां बचाई जा सकेंगी.