पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भले ही विधानसभा चुनाव खत्म हो गए है, लेकिन सियासी घमासन अभी भी जारी है. सोमवार को विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी (Subhendu Adhikari) की अगुवाई में बीजेपी विधायकों (BJP MLA) के एक प्रतिनिधिंडल ने राज्यपाल (Governor) जगदीप धनखड़ से मुलाकात की और प्रदेश में कानून व्यवस्था का मामला उठाते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. इसके बाद जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने भी ममता सरकार (Mamata Government) पर हिंसा को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि हिंसा का तांडव चल रहा है, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि डर के चलते राज्य में लोकतंत्र आखिरी सांसें गिन रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार संविधान के दायरे में काम करें. सिस्टम के बाहर जाकर काम करेंगे, तो मुझे विवश करेंगे.
वहीं राज्यपाल के बयान पर सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने पलटवार करते हुए यूपी में पत्रकार की हत्या को लेकर सवाल पूछ लिया, ममता बनर्जी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में आज क्या हुआ है? एबीपी न्यूज के एक रिपोर्टर की हत्या हो गई है. मैं इसकी निंदा करती हूं'