बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) का रुख करते हुए मीडिया पर उनकी छवि को बदनाम करने का आरोप लगाया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी ने 29 मीडियाकर्मियों और मीडिया घरानों के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने अपने खिलाफ सोशल मीडिया और वेबसाइट पर चलाई जा रही झूठी खबरों को लेकर याचिका दर्ज की है.
शिल्पा ने अपने आरोप में कहा है कि इस केस में बिना जांच और वेरिफाई किए उनके नाम को घसीटने की वजह से उन्हें काफी बड़ा नुकसान हुआ है. शिल्पा ने इस याचिका में कुछ मीडिया हाउस से बिना शर्त माफी, सभी झूठे और अपमानजनक कॉन्टेंट को डिलीट करने और 25 करोड़ रुपए भरपाई करने की बात भी कही है.
ये भी पढ़ें: Ghost Stories: अनुराग कश्यप की फिल्म के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत, एक सीन पर जताई आपत्ति
बता दें कि पॉर्नोग्राफी केस में शिल्पा के पति राज कुंद्रा इस वक्त 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं. वहीं मुंबई पुलिस ने इस मामले में अभी तक शिल्पा को क्लीन चिट न देने की बात कही थी.