Shershaah Movie Review: कारगिल युद्ध् के नायक शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर आधारित फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में हैं.
फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के सेना में आने से लेकर कारगिल युद्ध में दुश्मनों के दांत खट्टे करने तक की जर्नी को दिखाया गया है. कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी बहुत ही इंस्पायरिंग है. लेकिन फिल्म में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा के गैरजरूरी सीन जायका बिगाड़ते हैं, और एक्टिंग के मामले में यहां कई तरह की खामियां भी नजर आती हैं.
एक्टिंग की बात करें तो कैप्टन बत्रा के किरदार में सिद्धार्थ बहुत प्रभावित नहीं कर पाए हैं. एक्टिंग के मोर्चे पर कियारा आडवाणी भी कमजोर नजर आईं हैं. विष्णु वर्धन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वॉर सीन्स को बहुत ही खूबी के साथ शूट किया गया है और वह सीन इम्प्रेस भी करते हैं.
कुल मिलाकर देशभक्ति और कैप्टन बत्रा की लाइफ में झांकने के लिए 'शेरशाह' एक प्रयास है जो सिद्धार्थ मल्होत्रा के फैंस और देशभक्ति की फिल्मों के शौकीनों को पसंद आ सकता है.
ये फिल्म क्रिटिक्स पर भी बहुत ज्यादा असर नहीं छोड़ पाई. एनडीटीवी ने फिल्म को पांच में से 2.5 stars दिए हैं. द इंडियन एक्सप्रेस ने 2 स्टार्स और द टाइम्स ऑफ ने 3 स्टार्स दिए हैं.
ये भी पढ़ें | Chehre: इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म, Amitabh Bachchan ने दी नई रिलीज डेट की जानकारी