बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और इमरान हाशमी (Emram Hashmi ) की जोड़ी वाली फिल्म 'चेहरे' (Chehre) की नई रिलीज डेट सामने आई है. यह फिल्म अब 27 अगस्त को रिलीज होगी. खुद अमिताभ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फिल्म ओटीटी प्लैटफॉर्म पर नहीं बल्कि सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा- 'तैयार हो जाइये नए खेल के लिए क्योंकि ये इल्जाम आप पर भी लग सकता है. 'चेहरे' रिलाज हो रही है 27 अगस्त को थियेटरर्स में'
रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'चेहरे' की रिलीज कोरोना की दूसरी लहर के चलते टाल दी गई थी. फिल्म चेहरे पहले 21 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे टाल दिया गया इसके बाद फिल्म को 24 अप्रैल को रिलीज करने का ऐलान किया गया जिसे बाद में करना पड़ा.
ये भी पढ़ें : Akshay Kumar ने फिर मिलाया Jackky Bhagnani से हाथ, नई फिल्म में आएंगें नजर