कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) का उत्पादन करने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने बुधवार को केंद्र, राज्य और प्राइवेट अस्पतालों के लिए वैक्सीन का दाम जाहिर कर दिया.
कंपनी की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक राज्य सरकारें कोविशील्ड वैक्सीन को 400 रुपए प्रति डोज में खरीद पाएंगी, जबकि प्राइवेट अस्पतालों को इसके लिए 600 रुपए देने होंगे.
यह भी पढ़ें | कोरोनाकाल में घर पर रखें ये ज़रूरी चीज़ें, वायरस से लड़ने में मिलेगी मदद
कंपनी ने बताया कि वो वैक्सीन (Covid Vaccine) उत्पादन में तेजी ला रहे है और आने वाले दिनों में उनके कुल उत्पादन का 50 फीसदी केंद्र सरकार जबकि बाकी 50 फीसदी राज्य सरकारों और प्राइवेट अस्पतालों के लिए होगा.
आपको बता दें कि SII केंद्र सरकार को 150 रुपए में कोरोना का टीका मुहैया करवा रही हैं जिसको केंद्र सरकार GST और अन्य शुल्क चुकाने के बाद मुफ्त में टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को लगा रही है.
यह भी पढ़ें | 1 मई से 18+ का होगा वैक्सीनेशन, जानिए अपने सवालों के जवाब