भारत में आने वाली कोरोना की तीसरी लहर (3rd Wave of Corona) को काबू किया जा सकता है. जी हां, केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने कहा कि अगर हम सख्त मानक अपनाते हैं तो हो सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर सभी जगहों पर न आए या हो सकता है कि कहीं भी न आए. केंद्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकार ने आगे बताया कि ये सारी चीजें इस बात पर निर्भर करती हैं कि स्थानीय, राज्यों, जिला वार और शहरों के स्तर पर सभी जगह किस स्तर से प्रभावी गाइडेंस का सख्ती के साथ पालन किया गया है.
बता दें इससे पहले केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा था कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर भी आएगी, लेकिन इसके लिए समय नहीं बताया गया था.