SBI Home Loan: देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपने ग्राहकों को होम लोन पर राहत देने के लिए मॉनसून धमाका ऑफर की घोषणा की है. SBI ने अपने होम लोन पर लगने वाली प्रोसेसिंग फीस 100 फीसदी माफ कर दी है. हालांकि इस ऑफर का लाभ कस्टमर्स 31 अगस्त 2021 तक ही उठा सकते हैं.
SBI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा- नए घर खरीदारों पर ऑफर की बारिश. अब शून्य प्रोसेसिंग फीस के साथ होम लोन के लिए अप्लाई करें.
SBI का मानना है कि मौजूदा 0.40% की प्रोसेसिंग फीस से मुक्ति मिलने पर कस्टमर्स को बहुत राहत मिलेगी. इस पेशकश से घर खरीदारों को निर्णय लेने में आसानी होगी. हालांक कस्टमर्स इसका लाभ एक सीमित समय तक ही उठा सकेंगे. बता दें कि मौजूदा वक्त में SBI होम लोन (SBI Home Loan) 6.7 फीसदी ब्याज पर मिल रहा है.