समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव (AKHILESH YADAV) ने अपने पैतृक घर इटावा के सैफई में जमकर फूलों की होली (HOLI) खेली. पूरे मंच को फुलों से सजाया गया था. अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं (PARTY WORKERS) और वहां पहुंचे लोगों के साथ फुलों की होली खेले. इस दौरान उनके साथ सपा के महासचिव रोमगोपाल यादव समते पार्टी के तमाम कार्यकर्ता सैफई में मौजूद रहें.
लंबे अरसे से अपने भतीजे अखिलेश यादव से वैचारिक मतभेद के चलते प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठन कर चुके शिवपाल सिंह यादव ने होली के मौके पर इस बार एक नई इबारत लिख डाली है.