कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP assembly election) चुनाव लड़ेंगी. वह प्रदेश में पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं. सलमान खुर्शीद ने कहा कि प्रियंका गांधी बाद में मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान कर सकती हैं. हालांकि अभी तक CM उम्मीदवार के लिए अंतिम फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने खुलासा किया कि कांग्रेस चुनाव के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.
बता दें इससे पहले कांग्रेस चुनावों को लेकर अपना प्रोमो जारी कर चुकी है, जिसमें प्रियंका को 'UP की उम्मीद' बताया गया है.